चौथे चरण में वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने की वोट करने की अपील
चौथे चरण में वोटिंग शुरू, उत्तरप्रदेश में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। आज १२ जिलों की ५३ विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शाम ५ बजे तक होगा। आज बुंदेलखंड के ७ जिलों झांसी, जालौन, हमीरपुर, बांदा, ललितपुर, महोबा, और चित्रकूट के अतिरिक्त कौशाम्बी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, फतेहपुर व रायबरेली में वोट डाले जा रहे हैं।
आज ५३ विधानसभा सीटों में ६८० प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला १.८४ करोड़ मतदाता करेंगे। साल २०१२ में इन क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव में ६०.२० प्रतिशत मतदान हुआ था।
चौथे चरण में १५ दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, सपा-कांग्रेस के बीच मुकाबला
चुनाव के चौथे चरण में पूरे क्षेत्रों को १६४३ सेक्टरों को बांटा गया है। इन सेक्टरों में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। मतदान में २०९० माइक्रो ऑब्जर्वर अपनी पैनी नजर रखेंगे। चुनाव आयोग ने ५१ सामान्य ऑब्जर्वर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए तैनात किए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग व वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
मतदान की निगरानी के लिए १३०८ डिजिटल कैमरे व ९९१ वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। २०७९ मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग की जाएगी। चुनाव आयोग ने ३६०९ मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। यहां पर सुरक्षा के अनुकूल प्रबंध किए गए हैं।
११ बजे तक २३.७८ प्रतिशत मतदान
इलाहाबाद में लगभग २०.७९ प्रतिशत
रायबरेली में लगभग २४.७९ प्रतिशत
बांदा में लगभग 25.०३ प्रतिशत
चित्रकूट में लगभग २७.५० प्रतिशत
फतेहपुर में लगभग २२.१७ प्रतिशत
हमीरपुर में लगभग २७.५० प्रतिशत
जालौन में लगभग २२.७९ प्रतिशत
ललितपुर में लगभग २८.00 प्रतिशत
महोबा में लगभग ३१.00 प्रतिशत
झांसी में लगभग २५.00 प्रतिशत
कौशांबी में लगभग 26.40 प्रतिशत
प्रतापगढ़ में लगभग २१.00 प्रतिशत
३ बजे तक ५०.३७% वोटिंग, चित्रकूट में सबसे ज्यादा मतदान
३ बजे तक वोटिंग प्रतिशत
चित्रकूट में २ बजे तक ५५ प्रतिशत हुई वोटिंग ।
इलाहाबाद में ३ बजे तक ४५.८९ प्रतिशत वोटिंग
कौशांबी जिले में-५१ प्रतिशत
सिरथु विधानसभा- ५० प्रतिशत
मनजहांपुर-५३ प्रतिशत
चायाल-५० प्रतिशत
https://tube-8-zoo.com/tube-8-zoo-com/videos-porno/Chica blanca gran culo amateur – Chica blanca gran culo amateur
http://capitalregionusa.xyz/search/submissive – Submissive
https://northdakotahomealerts.com/to/lesbian/ – Lesbian
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?