नए डीजीपी पद संभालते ही बोले, गौ रक्षा के नाम पर नहीं चलने देंगे गुंडागर्दी
नए डीजीपी पद संभालते ही अपने एक बयां में कहा, गौ रक्षा के नाम पर गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे। सुलखान सिंह ने प्रदेश के ५५वें डीजीपी का पदभार शनिवार २२ अप्रैल २०१७ को संभाल लिया है ये बांदा के रहने वाले हैं। डीजीपी के पद पर नियुक्त होने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं।
उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने की बात पर जवाब दिया पुलिस बिना किसी दबाव में आए निष्पक्ष कार्रवाई करेगी तो बाकी समस्याएं अपने आप ही हल हो2 जाएंगी। नए डीजीपी ने कहा, किसी को भी कानून हाथ में लेने की छूट नहीं होगी। जो कानून हाथ में लेगा, उससे सख्ती से निपटेंगे।
पुलिस को वीक ऑफ मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, स्वास्थ्य के लिए विश्राम मिलना चाहिए तो जरूरी है कि साप्ताहिक अवकाश मिले। उम्मीद है कि इससे प्रदर्शन में सुधार मिलेगी। नाइट शिफ्ट के बाद भी रेस्ट मिलना चाहिए। डीजीपी ने कहा सौ फीसदी एफआईआर सुनिश्चित करनी है। हमने ट्रेनिंग में एटीट्यूडनल चेंज को शामिल किया है ताकि व्यवहार सुधारकर जनता का दिल जीत सकें।
उन्होंने कहा कि गोरक्षा के नाम पर किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यही बात छेड़छाड़ के मामले में भी लागू होगी। पुलिस सादी वर्दी में मनचलों पर नजर रखेगी।
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks. nimabi
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks. nimabi
social porn.
http://agz.sketchers.uk/she-is-perfect/ – 12 01:02:00 0% SHE IS PERFECT!!!!!!
https://www-407333.com/2024-sex-movie-ru/videos-porno/Tetona madrastra bbc – Tetona madrastra bbc