ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीयों को दिया झटका, H-1B वीजा के नए नियम पर किए साइन

Donald Trup signs H-1B Vesa

Share Now

ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीयों को दिया झटका, H-1B वीजा के नए नियम पर किए साइन

ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीयों को झटका दिया। भारतीय युवा जिन्हें विदेशों में नौकरी करने की चाहत है इन दिनों बहुत मुश्किलों में फंसे हैं। १९ अप्रैल, मंगलवार को आस्ट्रेलिया ने अपना ४५७-वीजा प्रोग्राम कैंसिल कर दिया जिसका मुख्यतया उपयोग भारतीय ही करते हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब एक ऐसे आदेश पर सिग्नेचर किए हैं, जो एच-१बी वीजा प्रक्रिया को सख्त कर देगा। इसके स्थान पर अब नई वीजा प्रणााली बना दी गई है।

ट्रंप के इस आदेश से कम वेतन वाले विदेशी कामगारों को अमेरिकी कंपनियों में नौकरियों को कम कर देगा। भारतीय इसका लाभ उठाने वाले विदेशियों में शीर्ष पर हैं। राष्ट्रपति की “बाय अमेरिका, हायर अमेरिका” नीति के तहत एच-१बी वीजा कार्यक्रम अब कम वेतन पर काम करने वाले विदेशियों को लंबे समय तक लाभ नहीं दे पाएगा। एजेंसी के मुताबिक, ट्रम्प ने ये भी कहा है कि  हमारे इमिग्रेशन सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से अमेरिकियों की नौकरियां विदेशी इम्प्लॉइज के हिस्से में जा रही हैं।

कंपनियां, कम वेतन देकर विदेशियों को जॉब पर रख लेती हैं, जिससे अमेरिकंस की नौकरियां मारी जा रही हैं। ये सब अब खत्म होगा। वास्‍तव में यह डोनाल्‍ड ट्रंप की “अमेरिका फर्स्‍ट” नीति के अनुरूप किया जा रहा है। आपको मालूम है कि ट्रंप ने चुनावी नारे “बाय अमेरिकन एंड हायर अमेरिकन”  दिया था, उसी ओर ये उनका कदम माना जा रहा है।

वास्तव में ट्रंप ने राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले ही घोषणा की थी कि यदि वह सत्‍ता में आयेंगे तो उच्‍च विदेशी पेशेवरों को देश में आने के लिए दिए जाने वाले अस्‍थायी वीजा कार्यक्रम को सख्‍त बनाएंगे।

10 thoughts on “ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीयों को दिया झटका, H-1B वीजा के नए नियम पर किए साइन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *