Madhya Pradesh: Children at a school study in open, drink canal water, eat salt & chapati in mid-day meal in Chhatarpur’s Surajpura pic.twitter.com/Wp3TOyfVYE
— ANI (@ANI) January 9, 2018
मध्य प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव ने छतरपुर में मिड-डे मील में बच्चों के नमक के साथ रोटी खाने और नहर का पानी पीने के मामले पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि बच्चों के भोजन से खिलवाड़ करने वाले लोगों को जूते से मारना चाहिए। छतरपुर के सरकारी स्कूल में आरटीई प्रवाधानों का खुला उल्लंघन हो रहा है।
Madhya Pradesh: Children at a school study in open, drink canal water, eat salt & chapati in mid-day meal in Chhatarpur’s Surajpura pic.twitter.com/Wp3TOyfVYE
— ANI (@ANI) January 9, 2018
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के सूरजपुरा में एक सरकारी स्कूल में बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ते हैं। मिड-डे मील के नाम पर नमक के साथ रोटी खाते हैं और नहर का पानी पीते हैं। इस मामले के सुर्खियों में आने के बाद महिला और बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने तुरंत कार्रवाई की। समाचार एजेंसी से बात करते हुए चिटनिस ने कहा कि, “मैंने छतरपुर के कलेक्टर से बात की है। इस अनियमित्ता के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को हटा दिया गया है। साथ ही सभी जिलों में निगरानी के लिए एक टीम बना दी गई है।”
मंत्री गोपाल भार्गव ने भी इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। गोपाल भार्गव मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता, सामाजिक न्याय, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री हैं। उन्होंने कहा है कि, “जो लोग बच्चों के पोषण से समझौता करते हैं उन्हें जूते से मारना चाहिए। क्या अधिकारी सो रहे हैं? उन्हें अपने सभी अधिकार चाहिए लेकिन अपनी ड्यूटी नहीं करते हैं।”
relaxing piano music
https://isn.rustiqueleather.com/category/Office – Office (712)
http://i.lostfilm-hd-2739.online/en/piercing/ – piercing
healing meditation
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!