J&K: सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों सहित हिज्ब कमांडर को मार गिराया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे के बीच घाटी में सुरक्षा बलों ने हिज्ब के डिस्ट्रिक्ट कमांडर समेत दो आतंकियों को मार गिराया। J&K के उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिज्ब के डिस्ट्रिक्ट कमांडर को मार गिराया। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में भी एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने ढेर किया।
यहां आतंकियों ने मुठभेड़ शुरू होने से पहले सेना की गाड़ी को निशाना बनाया था। मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है। मुठभेड़ के दौरान इस इलाके में हिंसा भड़क उठी। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर बरसाए। भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए।
काफी देर तक संघर्ष चलता रहा। सोपोर के रेबन गांव में हिज्ब के कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके आधार पर सेना की २२ राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर), सीआरपीएफ की १७९, १७७ और ९२ बटालियन के साथ-साथ पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा शुक्रवार देर रात ऑपरेशन शुरू किया गया।
एसएसपी सोपोर हरमीत सिंह मेहता ने बताया कि रात लगभग १२ बजे करीब इलाके की घेराबंदी की गई। सूचना थी कि एक महिला के घर में हिज्ब का एक आतंकी छिपा हुआ है। तड़के करीब ३ बजे पहले तो आतंकी को समर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन वह नहीं माना। घेराबंदी सख्त होते ही आतंकी ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में किचलू राफियाबाद का स्थानीय आतंकी शाहिद अहमद शेख मारा गया। वह हिज्ब का कुपवाड़ा-हंदवाड़ा बेल्ट का डिस्ट्रिक्ट कमांडर था। मारे गए आतंकी से एक एके ४७ रायफल, दो मैगजीन, एक ग्रेनेड, २३ गोलियां बरामद हुई हैं। आतंकियों के मारे जाने के बाद इलाके में मुठभेड़ शुरू होते ही सुबह प्रशासन द्वारा सोपोर और आस-पास के इलाकों में हायर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज बंद करवाने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गई। शनिवार को २ घंटे के भीतर दक्षिणी कश्मीर में आतंकियों ने दो बड़े हमलों को अंजाम दिया। अनंतनाग जिले में करीब ५:३० बजे आतंकियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमले के बाद करीब ७ बजे शोपियां जिले के वार्बुग और इमाम साहिब इलाके के बीच सेना की एक गाड़ी पर फायरिंग की गई।
इस पर सेना की ४४ राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), ६२ राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा इलाके की घेराबंदी की गई और आतंकियों की तलाश शुरू की गई। इसके दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। अगरचे, आईजी मुनीर अहमद खान ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को ढेर किया गया हैै।
फ़िलहाल अभी भी एक से दो आतंकियों के छिपे होने का अंदेशा है। रात में ऑपरेशन स्थगित कर दिया गया है, लेकिन घेराबंदी जारी है। क्रास फायरिंग में १५ साल की एक किशोरी भी घायल हुई है।
जैश-हिज्ब के बीच को-ओर्डीनेटर की भूमिका था निभाता शाहिद
पुलिस के अनुसार शाहिद कई गैर सामाजिक तथा देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा था। क्रालगुंड थाना क्षेत्र में उसने शहनाज अहमद खान की हत्या की थी। बारामुला-हंदवाड़ा हाईवे पर सुरक्षाबलों के काफिले पर हमले में भी शामिल रहा था। वह उत्तरी कश्मीर में जैश ए मोहम्मद तथा हिज्बुल मुजाहिद्दी के बीच मुख्य समन्वयक की भूमिका निभाता था।
J&K: सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों सहित हिज्ब कमांडर को मार गिराया
warm winter
https://eut-tube.com/eut-tube-com/videos-porno/Streep franc?s – Streep franc?s
https://s.heng9988.com/search/label/The%20Rock – The Rock
http://bxi.lawaifu.com/animes/the-rising-of-the-shield-hero-2019-2/ –
Christmas jazz music
I love reading a post that can make men and women think.
Also, thanks for allowing for me to comment!