मनोज सिन्हा ने कहा हाईकमान कहे तो बन जाऊंगा यूपी का मुख्यमंत्री

मनोज सिन्हा ने कहा हाईकमान कहे तो बन जाऊंगा यूपी का मुख्यमंत्री

Share Now

मनोज सिन्हा ने कहा हाईकमान कहे तो बन जाऊंगा यूपी का मुख्यमंत्री

मनोज सिन्हा ने कहा हाईकमान कहे तो बन जाऊंगा यूपी का मुख्यमंत्री ऐसा कहा काशी पहुचकर इन्होने। यूपी के मुख्यमंत्री की दौड़ में आगे चल रहे संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार रात को काशी पहुंचने पर एक शेर पढ़ा “ख्वाहिशें बड़ी बेवफा होती हैं, पूरी होने पर बदल जाती हैं…”।

उन्होंने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम का फैसला शनिवार को लखनऊ में होने वाली विधायक दल की बैठक में किया जाएगा। परन्तु, उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं है। मुख्यमंत्री पद से जुड़े सवालों में जब उनसे सीधे पूछा गया कि क्या वह यूपी के सीएम की कुर्सी संभालेंगे? तो जवाब मिला – पार्टी हाईकमान कहेगा तो निर्देश का पालन अवश्य किया जाएगा। मनोज सिन्हा बाबतपुर एयरपोर्ट से शुक्रवार रात ८:३० बजे होटल ताज गेटवे पहुंचे।

ताज होटल के कमरा नंबर २५७ में कुछ देर आराम करने के बाद भाजपा नेताओं, विधायकों के अलावा अन्य मिलने वालों की लाईन गया। उस वक्त पत्रकारों के सामने मनोज सिन्हा खुद को सीएम बनाए जाने संबंधी चर्चाओं को खारिज करते रहे। सीएम की कुर्सी संभालने को लेकर उनके नाम पर चल रही भ्रांतियों पर उनका कहना था कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं वह अपने नहीं मेरे विरोधी हैं।

रेल मंत्रालय में जो जिम्मेदारियां मिली है उन्हें मैं पूरी निष्ठा से संभाल रहा हूं। संचार मंत्रालय मेरा पसंदीदा विभाग है। पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी हाईकमान अमित शाह यदि उन्हें सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपते हैं तो क्या वह स्वीकार करेंगे? तो इस पर उन्होंने कहा कि अभी मुझे कुछ भी पता नहीं है। यदि पार्टी कहेगी तो देखेंगे। शनिवार को आज केंद्र से पर्यवेक्षक लखनऊ पहुंचेंगे और विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव होगा।

10 thoughts on “मनोज सिन्हा ने कहा हाईकमान कहे तो बन जाऊंगा यूपी का मुख्यमंत्री”

  1. Hi, i read your blog occasionally and i own a similar one and i was just wondering if you get a lot of spam feedback? If so how do you prevent it, any plugin or anything you can suggest? I get so much lately it’s driving me mad so any assistance is very much appreciated.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *