सफ़र शुरू होने से एक दिन पहले ही नई लग्जरी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के तोड़े गए शीशे
सफ़र शुरू होने से एक दिन पहले ही नई लग्जरी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के तोड़े गए शीशे। तेजस एक्सप्रेस के सफ़र शुरू होने से पहले ही ट्रेन में तोड़फोड़ की खबर देखने में आई है। ये तोड़फोड़ किन लोगों द्वारा की गई है इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। वास्तव में ये ट्रेन सोमवार को दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होने वाली है। ट्रेन के सीटों की बुकिंग आज सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है।
इसका उद्धाटन सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (सीएसटी) से करने वाले हैं। सेंट्रल रेलवे ने शनिवार को प्रीमियम ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लिए किराया भी जारी किया है। इस किराया चार्ट के अनुसार यात्रियों को तेजस एक्सप्रेस के फर्स्ट एयर कंडीशन कंपार्टमेंट और चेयर कार से करमाली गोवा तक के सफर के लिए सामान्य ट्रेनों से लगभग ३ गुना ज्यादा किराया भुगतान करना होगा।
एयरकंडीशन डिब्बे और बेहतर यात्री सुविधाओं को ट्रेन के ज्यादा किराए का कारण बताया है। तेजस एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास एसी डिब्बे में केटरिंग की सुविधा के साथ सफर करने की लागत २६८० रुपए है जबकि एसी चेयर कार में प्रति व्यक्ति ये लागत १६८० रुपए है। यह कीमत उसी रूट से जाने वाली जनशताब्दी ट्रेन से लगभग ३ गुना अधिक है।
डिब्बों की पसंद के मुताबिक कीमत ५०० रुपये से ९०० रुपये के मध्य है। एसी डबल डेकर मडगांव-पनवेल ट्रेन में ८ घंटे की यात्रा की दर चेयर कार सीट पर ७९५ रुपये और थर्ड एसी के लिए १८८० रुपये है। रेलवे विभाग ने बताया था विभिन्न जगहों पर केटरिंग की सुविधा के साथ तेजस एक्सप्रेस की दरें शताब्दी से लगभग ३० प्रतिशत अधिक हैं।
तेजस से सफर करने पर यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं जैसे सीट के पीछे एलईडी टीवी, कॉफी वेंडिंग मशीन, सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस-आधारित सूचना डिस्प्ले मिलेंगी।
social porn.
http://rp.cspositive.com/tag/short-movies/ – Short Movies
https://gme.okre.co.uk/category/kayslee-collins/ – Kayslee Collins
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://www.binance.info/pt-PT/join?ref=DB40ITMB
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.