राशन के बदले अब नकद हस्तांतरण नहीं होगा ऐसा राज्यों को निर्देश

राशन

Share Now

केंद्रीय सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि आंगनबाड़ी योजना में अब किसी लाभार्थी को राशन के बदले नकद राशि नहीं दी जाएगी। नीति आयोग ने अपनी राष्ट्रीय पोषाहार योजना द्वारा कुछ जिलों में यह परखने के लिए एक पायलट योजना चलाने की सिफारिश की थी कि एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) के तहत राशन घर ले जाने और पूरक पोषाहार के बदले लाभार्थियों को नकद हस्तांतरण करना सफल होता है या नहीं।

केंद्रीय सरकार ने कहा, नीति आयोग की सिफारिश पर चलाया गया था यह पायलट प्रोजेक्ट

यूपी के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने केंद्रीय सरकार से सशर्त नकद हस्तांतरण की अनुमति मांगी थी जिस पर केंद्र ने अपना रुख स्पष्ट किया। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव आरके श्रीवास्तव ने उन्हें जवाब दिया कि मंत्रालय में इस तथ्य पर लंबी बहस हो चुकी है और फिलहाल राशन के बदले सशर्त नकद हस्तांतरण शुरू करने की ऐसी कोई योजना तय नहीं हो पाई है।

उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को इस संबंध में १२ फरवरी को ही जानकारी दे दी है।

महिला व बाल विकास मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को दी जानकारी

इस मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में कैबिनेट ने राष्ट्रीय पोषाहार मिशन को मंजूरी दी थी और इसके बाद ही नकद हस्तांतरण का प्रावधान खत्म कर दिया गया था। यह प्रस्ताव क्यों खत्म कर दिया गया, इस बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया कि इस बात की कोई गारंटी नहीं होती कि लाभार्थी नकद राशि का इस्तेमाल किसी और काम के लिए नहीं बल्कि पोषाहार के लिए ही करेगा।

आईसीडीएस के अनुसार सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों पर भोजन, प्राथमिक शिक्षा और प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कराती है। इस योजना के अनुसार ६ माह से ३ साल तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा बच्चे के जन्म के ६ महीने तक दुग्धपान कराने वाली माताओं को राशन घर ले जाने की सुविधा दी जाती है।

इसमें ३ से ६ साल के बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाता है। पिछले वर्ष सितंबर में नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि राशन घर ले जाने की योजना को लेकर कई तरह की शिकायतें आ रही हैं जिसमें अनाज की खराब क्वालिटी और निहित स्वार्थ आदि वजहें सामने आ रही हैं। लिहाजा कुछ जिलों में नकद हस्तांतरण योजना चलाकर जांचा जाना चाहिए।

23 thoughts on “राशन के बदले अब नकद हस्तांतरण नहीं होगा ऐसा राज्यों को निर्देश”

  1. It has been seen that the situation of the transportation company has changed, make sure of its quality. Make an House-to-house transportation offers come to your pocket quickly, let time be yours.

  2. It has been seen that the situation of the transportation company has changed, make sure of its quality. Make an House-to-house transportation offers come to your pocket quickly, let time be yours.

  3. It has been seen that the situation of the transportation company has changed, make sure of its quality. Make an House-to-house transportation offers come to your pocket quickly, let time be yours.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *