पाकिस्तानी के अधिकारियों ने पंजाब के गृह विभाग को एक पत्र लिखकर मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने को कहा है। उसने साथ ही यह दावा किया है कि “एक विदेशी खुफिया एजेंसी” ने सईद की हत्या की योजना बनाई है।
राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण ने पत्र में कहा है कि एक विदेशी खुफिया एजेंसी ने सईद की हत्या के लिए एक प्रतिबंधित संगठन के दो सदस्यों को ८ करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इसमें पंजाब के गृह विभाग से कहा गया है कि वह जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद की पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करे।
आतंकवाद निरोधक कानून, १९९७ के तहत सईद को ३० जनवरी से लाहौर में घर में नजरबंद है। गृह विभाग ने पिछले महीने उसकी नजरबंदी जनसुरक्षा कानून के तहत और ३० दिन (२६ नवंबर तक) के लिए बढ़ा दी थी। विभाग की अधिसूचना में कहा गया है, “ऐसी आशंका है कि सईद रिहा होने पर कानून एवं व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता है।”
सन २०१४ के जून माह में अमेरिका ने जमात-उद-दावा को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था। अमेरिका ने आतंकवादी गतिविधियों में भूमिका के लिए जेयूडी प्रमुख सईद पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया है।
20w laser engraving machine
апостиль в новосибирске
https://myskyblock.pl/
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.