राम रहीम के डेरे में मिली प्लास्टिक की करेंसी, तलाशी ने खोली असलियत

Plastic currency found in Ram Raheem dera

Share Now

राम रहीम के साध्वी रेप केस में बीस साल के लिए जेल में कैद राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा की तलाशी में प्लास्टिक करेंसी मिली है, जिसका खुलासा खुद डेरा बता रहा है। डेरे की प्रवक्ता ने बताया कि देश भर में सरकारी, अर्धसरकारी, प्राइवेट कैंटीन, छोटे बड़े रेस्टोरेंट हैं, जिनमें खाने पीने के सामान आदि के लिए टोकन की व्यवस्था होती है, ताकि ग्राहकों को असुविधा न हो।

समय की बचत भी हो, बार बार के लेन देने और खुले पैसे की समस्या से निजात मिल जाती है। अलग अलग जगहों पर अलग अलग टोकन प्रयोग किए जाते हैं, जो कागज गत्ते या प्लास्टिक के होते हैं। यही व्यवस्था डेरा सच्चा सौदा में की गई है। जब डेरे में सत्संग होता है तो लाखों की संख्या में डेरा प्रेमी जुटते हैं।

इन्हें खाने पीने के स्टाल पर लेन देन करने में दिक्कत न हो, इसलिए टोकन उपलब्ध कराए जाते हैं। ऐसा नहीं है कि कोई इसके बारे में नहीं जानता। लेकिन कुछ चीज को कुछ दिखाकर पेश करना गलत है और यही किया जा रहा है। डेरे की टोकन व्यवस्था को लेकर जो कुछ दिखाया जा रहा है, वह बेबुनियाद है। गौरतलब है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान डेरा के अंदर एक कमरे से लाखों प्लास्टिक के टोकन मिले। ये डेरा सच्चा सौदा की अपनी प्राइवेट करंसी है।

डेरा हर प्रकार का लेन-देन इस करंसी से होता था। डेरा की ओर से इसके लिए एक रुपये से लेकर हजार रुपये तक के टोकन बनाए गए थे। जो भी शख्स डेरा में आता उसे भारतीय करंसी को काउंटर में जमा करवाना होता, इसके बाद उसे डेरा करंसी के टोकन दिए जाते। चाहे खरीदारी करनी हो, होटल में खाना खाना हो या फिर माही सिनेमा में फिल्म देखनी हो टोकन करंसी का ही इस्तेमाल होता था।

सर्च ऑपरेशन के दौरान डेरा में मिले टोकनों की कीमत भारतीय करंसी में करीब १५ लाख रुपये है। हरियाणा पुलिस अब करेंसी से जुड़े तमाम पहलुओं की बारीकी से छानबीन कर रही है और माना जा रहा है कि इसके बाद आर्थिक अपराधों से संबंधित धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया जा सकता है।

44 thoughts on “राम रहीम के डेरे में मिली प्लास्टिक की करेंसी, तलाशी ने खोली असलियत”

  1. Excellent website. Lots of useful info here.

    I’m sending it to a few pals ans also sharing
    in delicious. And obviously, thank you on your sweat!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *