छठ पूजा २०१७: छठी मइया को खुश करना है तो प्रसाद ऐसे बनायें

Share Now

झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए छठ पूजा का त्योहार एक मुख्य पर्व होता है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता है। यही चीज पूजा अर्चना के समय प्रसाद बनाते समय भी लागू होती है। छठ पूजा के प्रसाद को बनाते समय किन बातों को ध्यान में रखकर आप छ्ठी मइया को प्रसन्न कर सकते हैं।

छठ का प्रसाद बनाते समय याद रखें कि भोजन में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल बिल्कुल न किया जाए। भोजन शाकाहारी और शुद्ध देसी घी में ही बनाएं।

प्रसाद खाने से पहले अपने हाथ और पैर अच्छे से धो लें।

इन चार दिनों में शराब और सिगरेट को भूल ही जाएं तो बेहतर होगा।

खाना बनाने के लिए सिर्फ सेंधा नमक का ही इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि आपको प्रसाद बनाते समय नमक या नमक से बनी किसी चीज को हाथ नहीं लगाना है।

छठ की पूजा परिवार के सभी व्यक्तियों को एकसाथ मिलकर करनी चाहिए। इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य देकर एक साथ बैठकर भोजन करें।

 

4 thoughts on “छठ पूजा २०१७: छठी मइया को खुश करना है तो प्रसाद ऐसे बनायें”

  1. When crafting an essay, it’s always all too often very hard to ascertain the formatting that the instructor needs you to definitely use. You get bewildered by all the regulations so you develop into perplexed by viewing the jargon employed in the guidelines. A sample essay offers a visual support that can help define what the structure is supposed to search like. For everybody who is a visible learner, sample essays are better yet mainly because they give you a means to spatially figure out essay formats like font, indentation, headings, and quotation. Looking at a sample essay will provide you with a better feel, and when coupled with the directions, lets you understand exactly how items must be formatted.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *